आजकल ज़्यादातर बच्चे एमबीबीएस करने के लिए विदेश का विकल्प चुनते हैं। इसके दो मुख्य कारण हो सकते हैं। एक तो वहां की फीस कम होती है दूसरा वहां की एजुकेशन उच्च गुणवत्ता वाली होती है। फिर जिसको कम फीस में अच्छी शिक्षा प्राप्त हो रही हो तो वा क्यों न भला विदेश का विकल्प चुनेगा।
www.neweraeducation.in/%E0%A4%B0%E0%A5%82%E0%A4%B8-%E0%A4%AE%E0%A5%87%E0%A4%82-mbbs.php